बिहार समाज संगठन की ओर से निःशुल्क शिविर की आयोजन

0
163
Free camp organized by Bihar Samaj Sangathan
Free camp organized by Bihar Samaj Sangathan

जयपुर। बिहार समाज संगठन के तत्वावधान में 25 दिसंबर दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक निःशुल्क परामर्श शिविर की आयोजन किया गया। शिविर ब्राइट स्कॉलर्स स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में आमेर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक प्रशांत शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया। उपस्थित पार्षद अंजलि बुद्ध भट्ट एवं पार्षद हनुमान गुर्जर भी मौजूद रहे। बिहार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने आमेर विधायक प्रशांत शर्मा को माला, दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किये।

बुद्धा लैब के संचालक नीरज कुमार ने पूरी डॉक्टर टीम के साथ अपनी सेवाएं निस्वार्थ भाव से दिया। जिसमें उपस्थित डॉक्टर आलोक अग्रवाल रीड एवं हड्डी अस्थि, स्पाइन सर्जन ,डॉक्टर अमित शर्मा इंटरवेशनल रेडियोलॉजिस्ट, डॉक्टर रजित कपूर शिशु एवं बाल रोग, डॉक्टर सहज वर्मा फिजियोथैरेपिस्ट, डॉक्टर अरविंद ओझा नेत्र विशेषज्ञ एव टीम, डॉक्टर राजू कुमार फिजियोथैरेपिस्ट ,डॉक्टर शालिनी मिश्रा ओरल मेडिसिन एवं रेडियोलॉजिस्ट, डॉक्टर निशा ओझा आयुर्वेदिक प्रशिक्षण संस्थान जयपुर, डॉक्टर कर्नल राजीव यादव फिजिशियन आदि उपस्थित डॉक्टर ने अपनी सेवाएं दी।

राष्ट्रीय महामंत्री चंदन कुमार ने बताया कि निःशुल्क न्यूरोपैथी जांच, बीएमडी जांच, ब्लड शुगर जांच, बीपी इत्यादि जांच किया गया। ब्राइट स्कॉलर्स स्कूल के प्रिंसिपल कविता झा एवं बिहार समाज के पदाधिकारी नरेश मिश्रा ने कहा कि जयपुर वासियों के लिए बिहार समाज द्वारा समय-समय पर कैंप लगाया जाएगा। जयपुर वासियों को स्वास्थ्य के बारे में अवेयरनेस किया गया एवं खान-पान से संबंधित एवं स्वास्थ्य के बारे में विस्तार रूप से उन्हें बताया गया।

समाज की ओर से बहुत ही कम समय में यह कैंप आयोजित किया गया है मेडिसिन वितरक शंभू नाथ झा की ओर से निःशुल्क दवा वितरण किया गया एवं आयुर्वेदिक प्रशिक्षण संस्थान से भी दवा निःशुल्क वितरण किया गया है जिस व्यक्ति को मोतियाबिंद या कोई अन्य गंभीर बीमारी जांच में पाया गया है तो उनको निःशुल्क ऑपरेशन एवं इलाज किया जाएगा।

सियाराम डूंगरी , आमेर कुण्डा एवं नारदपुरा के आस-पास के कॉलोनी वासियों ने बढ़ चढ़कर कैंप में भाग लिया | भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमर पडा। स्वयंसेवक के रूप में देवेंद्र मिश्रा, सत्यनारायण यादव, राहुल शर्मा एवं समाजसेवी ने अपनी सेवाएं दी। उपस्थित सभी जन समूह को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here