श्रीमद् भागवत कथा: कष्ट में बनी रहती है भगवान की स्मृति: अकिंचन

0
261
Shrimad Bhagwat Katha: The memory of God remains in pain: Akinchhan
Shrimad Bhagwat Katha: The memory of God remains in pain: Akinchhan

जयपुर। सीकर रोड स्थित पलासरा में चल रही हरिनाम संकीर्तन परिवार की 498वीं श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन व्यासपीठ से अकिंचन महाराज ने कहा कि सच्चा भक्त भगवान से हमेशा संकट मांगता है। क्योंकि संकट में भगवान की स्मृति बनी रहती है। सुख में तो व्यक्ति विषय-वासनाओं में डूब जाता है।

भगवान कृष्ण जब अपनी बुआ कुंती से मिले तो उन्होंने कृष्ण से कष्ट देने की ही मांग की। इससे पूर्व कथा की यजमान संतरा देवी, मुन्नी देवी, द्रोपदी देवी एवं अन्य ने व्यासपीठ का पूजन कर भागवत जी की आरती उतारी। आयोजन से जुड़े सुभाष गुप्ता ने बताया कि कथा 30 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 11 से शाम चार बजे तक होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here