मंदिरों में सामूहिक रूप से किया तुलसी पूजन

0
262

जयपुर। छोटीकाशी के मंदिरों और घरों में बुधवार को तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। गमले में लगे तुलसी के पौधे को चुनरी ओढ़ाकर धूप-दीप, नैवेद्य से पूजन किया गया। महिलाओं ने दीप जलाकर तुलसी माता की आरती कर तुलसी जी की परिक्रमा की।

मंदिरों में महिलाओं ने सामूहिक रूप से तुलसी पूजन किया। इसी कड़ी में विप्र सेना और पितामह फाउंडेशन की ओर से ऋषि कॉलोनी मुरलीपुरा स्थित राधा कृष्ण मंदिर में मंदिर के महंत कृष्णा शर्मा के सान्निध्य में माता तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। विप्र सेना प्रदेश अध्यक्ष मेनका शर्मा ने बताया कि लाल रंग की साड़ी पहने महिलाओं ने घर से लाई पूजा की थाली से पूजन किया। पांच दीपक जलाकर आरती की। मंदिर में भजनों का कार्यक्रम भी हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here