जेकेके में मधुरम में सजेगी गायन और वादन की महफिल

0
307

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से 28 और 29 दिसंबर को गायन और वादन के दो दिवसीय उत्सव मधुरम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रसिद्ध कलाकार अपनी गायन और वादन की प्रस्तुति के साथ कला प्रेमियों से रूबरू होंगे। पहले दिन शनिवार को जितेंद्र राणा उप शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे। इसी के साथ बैंड प्रस्तुति में डॉ. राजर्षि कसौधन और रोशनी केशरी, बांसुरी वादन और गायन की संयुक्त प्रस्तुति से समां बाधेंगे।

दूसरे दिन रविवार को डॉ. सुनील राही अपनी सुरीली आवाज में ग़ज़ल का गुलदस्ता सजाएंगे। वहीं विभिन्न बॉलीवुड सॉन्ग्स में अपनी सारंगी की धुन का जादू दिखाने वाले मोमिन खान एकल वादन प्रस्तुति देंगे। उनके साथ प्रसिद्ध तबला वादन सत्यजीत तलवलकर संगत करेंगे। सभी प्रस्तुतियां रंगायन सभागार में शाम 6 बजे से होगी जिसमें निशुल्क प्रवेश ले सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here