जयपुर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे इम्प्लॉइज यूनियन की ओर से एक बार फिर कर्मचारियों की मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के जरिए रेल कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करवाना है।
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने बताया कि रेल कर्मचारियों की विभिन्न बकाया मांगों को लेकर आठ जनवरी को विशाल जोनल प्रदर्शन होगा। महामंत्री मुकेश माथुर ने बताया कि प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य रेल कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करवाना है। उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड और संबंधित मंत्रालयों को इन मुद्दों पर तत्काल सकारात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।
महामंत्री मुकेश माथुर ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में वेतन में उचित वृद्धि के लिए आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों को जल्द लागू किया जाए। रेलवे बोर्ड द्वारा 20 नवंबर 2024 को गठित समिति की सिफारिशों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। 29 नवंबर 2024 को गठित समिति की रिपोर्ट पर शीघ्र निर्णय लिया जाए।पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) यू.पी.एल.ए. को ओपीएस के समान लाभ दिए जाएं। महंगाई भत्ते में वृद्धि के आदेश जारी किए जाएं और उसका 70ः हिस्सा आयकर मुक्त किया जाए।
पॉइंट्समैन कैटेगरी को विभिन्न ग्रेड देने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए। कारखानों में निजीकरण और पद स्थानांतरण की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए। विश्राम गृहों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। लंबित पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए। ड्यूटी घंटे सभी स्टाफ के लिए ड्यूटी का समय अधिकतम 6 घंटे किया जाए। लंबित लाभों को जल्द प्रदान किया जाए। वित्त मंत्रालय से इसकी सिफारिशों पर शीघ्र अनुमोदन कराया जाए। सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं आदि शामिल हैं।
महामंत्री ने उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडल, कारखाना, प्रधान कार्यालय एवं शाखाओं में कार्यरत रेल कर्मचारियों से अपील की है कि प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपनी एकजुटता और ताकत का प्रदर्शन करें। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन परिवार ने सभी कर्मचारियों को इस प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया है।




















