जयपुर। दुर्गापुर स्थित मंदिर श्री राधा मोहन जी में पोस् बड़ा महोत्सव भक्ति भाव से मनाया। मंदिर के महंत जगदीश शर्मा दिवाकर ने बताया कि भगवान का गुनगुने जल से प्रातः पंचामृत से अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई गई।
भगवान की भव्य फूल बंगला झांकी सजाकर विशेष श्रृंगार किया इस अवसर पर भजन संध्या आयोजित की स्थानीय भजन गायको के द्वारा भजनो के माध्यम से ठाकुर जी का गुणगान किया इस मौके पर भगवान को हलवे और बड़े का भोग लगाकर महाआरती की आरती के पश्चात भक्तों को दोनों प्रसादी वितरीत की गई।




















