जयपुर। अग्रवाल वैश्य जागरूक मंडल समिति देवी नगर के तत्वाधान में आठवें अग्र महिला क्रिकेट लीग (एएमपीएल-2025) में दो रोमांचक हुए। आयोजन सचिव, भगवान दास मंगल ने बताया कि सेमीफाइनल्स पहले सेमीफाइनल में देवी नगर रॉयल्स ने मानसरोवर क्वीन्स को 30 रन से हराया।
मैच की प्लेयर ऑफ द मैच ज्योति एवं राजकुमारी गोयल रहीं | दूसरे सेमीफाइनल में टोंक रोड स्टार्स ने अग्रवाल फार्म ब्लास्टर्स को 9 विकेट से हराया। मैच की प्लेयर ऑफ द मैच रुचि अग्रवाल रहीं।


















