नववर्ष का सुनहरा आगाज: राजस्थानी लोकनृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति

0
158
Golden start of the new year: Colourful presentation of Rajasthani folk dances
Golden start of the new year: Colourful presentation of Rajasthani folk dances

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब में नववर्ष की पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। क्लब सदस्यों एवं उनके परिजनों ने डीजे पर थिरकते हुए नववर्ष का स्वागत किया। क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, महासचिव योगेन्द्र पंचौली कोषाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुर्जर ने प्रबन्ध कार्यकारिणी की ओर से क्लब सदस्यों एवं उनके परिजनों को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की। नववर्ष पर प्रेस क्लब परिसर में लाईट डेकोरेशन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश वन्दना के साथ हुआ।

क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, महासचिव योगेन्द्र पंचौली ने बताया कि सवरंग संस्था के लोक कलाकारों ने चिरमी, चरी नृत्य, पिया आओ तो, मत पियो छैल तम्बाकुड़ी, और रंग दे, मरू रंग, मोनिया युगल नृत्य, चन्द्र गोरजा, नखरों छोड़ दे भाभी, काजलियो, बीजणा, हिवडे सू दूर मत जाय मिल जावे, घूमर, उंचो घाल्यो पालणो, धरती धोरां री, सहित अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिसे देख दर्शक रोमांचित हो उठे। क्लब सदस्यों ने डीजे पर थिरकते हुए नववर्ष का आगाज किया। पण्डित राजेन्द्र राव के निर्देशन में राजस्थानी लोकनृत्यों की विशेष प्रस्तुति दी। लोक कलाकार शिल्पा शर्मा, तारा कंवर, सुरभि, आरती, मिनाक्षी, वैदेई, प्रकाश शर्मा, वंसिका ने मनोहर प्रस्तुतियां दी।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुर्जर, उपाध्यक्ष विमल सिंह तंवर, राहुल भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, अनिता शर्मा, ओमवीर भार्गव, नमोनारायण अवस्थी, संजय गौतम, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर, पूर्व अध्यक्ष राधारमण शर्मा, पूर्व महासचिव रोशन लाल शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, कानाराम कड़वा वरिष्ठ पत्रकार शंकर नागर, शंकर शिखर, निखलेश शर्मा, इकबाल खान, विक्रम राजपुरोहित, सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच संचालन राजेन्द्र शर्मा हंस ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here