जेकेके में 7वां राजरंगम् आज से

0
264
7th Rajarangam in JKK from today
7th Rajarangam in JKK from today

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और एक्टर्स थिएटर एट राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 5 दिवसीय 7वें राजरंगम् (राजस्थान रंग महोत्सव) की गुरुवार से शुरुआत होने जा रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता और हरियाणा चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया ने बुधवार को पोस्टर का विमोचन किया।

महोत्सव के पहले दिन शाम 6:30 बजे रंगायन सभागार में ‘काल पुरुष:क्रांतिकारी वीर सावरकर’ नाटक का मंचन होगा। डॉ. चन्द्रदीप हाडा के निर्देशन में होने वाले नाटक में वीर सावरकर की जीवन गाथा मंच पर साकार होगी। गौरतलब है कि 3 जनवरी को नाटक ‘एनिमी ऑफ द पीपल’, 4 जनवरी को ‘चित्रांगदा’, 5 जनवरी को ‘पीले स्कूटर वाला आदमी’ और 6 जनवरी को नाटक ‘चित्रलेखा’ का मंचन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here