सनातन संगम 11 को, गायत्री दीप यज्ञ में जगमगाएंगे 21 हजार दीपक

0
346
On Sanatan Sangam 11th, 21 thousand lamps will shine in Gayatri Deep Yagna
On Sanatan Sangam 11th, 21 thousand lamps will shine in Gayatri Deep Yagna

जयपुर। राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 11 जनवरी को सीकर रोड स्थित रामेश्वरम गार्डन में सनातन संगम 2025 का आयोजन किया जाएगा। गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी में सह व्यवस्थापक मणिशंकर चौधरी, दिनेश आचार्य ने पोस्टर का विमोचन किया गया।

जयपुर संगीत महाविद्यालय के सचिव तथा कार्यक्रम के आयोजक राम शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम भारतीय संस्कृति को समर्पित है। सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की रक्षा एवं हिंदुत्व की एकता को सुदृढ़ करने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है।

जिसमें 2100 आसन पर एक साथ एक ही स्थान पर 111 वाद्य यंत्रों के साथ शास्त्रीय रागों पर आधारित सामूहिक सुंदरकांड पाठ के साथ 21000 दीपकों से दीपयज्ञ का किया जाएगा। गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के विद्वानों की टोली संगीतमय दीपयज्ञ करवाएगी। कार्यक्रम में राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थलों के संतों-महंतों का सानिध्य प्राप्त होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here