मंथली नहीं देने पर कंपनी संचालक को जान से मारने की धमकी, बदमाशों ने कार्यालय के बाहर की तोड़फोड़

0
327

जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में बदमाशों ने एक कम्पनी संचालक ने मंथली मांगी। नहीं देने पर आरोपियों ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने पीडित के कार्यालय के बाहर तोड़फोड़ की।

पुलिस के अनुसार गोठडा खेतडी झुंझुनूं निवासी दलीप सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि वह और उसके दोनों बेटे जितेंद्र उर्फ जीतू और रोहित सैनी महल रोड पर कैपिटल मॉल में ट्यूर एण्ड ट्रेवल्स कम्पनी कार्यालय चलाते है। उसके बेटे जितेंद्र के पास सुरेश गुर्जर उर्फ कालू गुर्जर और मुकेश डोई का कॉल आया। आरोपियों ने उससे मंथली देने की बात कहीं।

इस पर पीड़ित ने मंथली देने से मना कर दिया। इस पर आरोपियों ने जितेंद्र को उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। मंथली नहीं पहुंचने पर 2 जनवरी को अलसुबह करीब तीन बजे गाडियों में भरकर 4-5 लोग उनके कार्यालय के बाहर पहुंचे और वहां पर तोड़फोड़ की। कार्यालय का शीशा तोड़ दिया।

इस पर वहां पर सो रहे रोहित ने अपने बड़े भाई को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी पर जितेंद्र मौके पर पहुंचा इससे पहले ही बदमाश वहां से भाग निकले। इस पर पीडित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाइक सवार बदमाश छीन ले गए महिला से पर्स

मुहाना थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक महिला के हाथ पर झपट्टा मार कर पर्स छीनकर ले गए। पर्स में नगदी व मोबाइल रखा था। पुलिस के अनुसार दादू दयाल नगर निवासी गीता देवी आहुजा ने मामला दर्ज करवाया कि वह घर से बाजार जा रही थी। घर से कुछ दूरी पर पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ पर झपट्टा मारकर पर्स छीनकर ले गए। घटना 30 दिसम्बर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here