जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी के लाखों रुपयों के जेवरात भी बरामद किए है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि चोरी के मामले में आरोपी कानाराम उर्फ तोल्यो (20) पुत्र रामेश्वर बावरी निवाई टोंक हाल जोबनेर जयपुर ग्रामीण एवं और कानाराम उर्फ कान्हा (20) पुत्र मदन बावरी सांभर जयपुर ग्रामीण हाल झुग्गी झोपड़ी मानसरोवर के रहने वाले है तथा इनका एक नाबालिग साथी भी है, जिसे निरूध किया है। तीनों से पूछताछ जारी है।
उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर का सांगानेर सदर के वाटिका स्थित श्याम ज्वैलर्स के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया। तीनों बदमाश शटर तोड़कर लाखों रुपए के गहने चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने पहचान के बाद दबिश देकर तीनों बदमाशों को जोबनेर फुलेरा को धर-दबोचा।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के लाखों रुपए के गहने बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नशा करने के आदी है। ये अपने शौक व मौज-मस्ती के वारदात को अंजाम देते थे। दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदात करते। पावर बाइक से भाग कर धर्मशाला में यात्रियों के बीच शरण लेकर छिप जाते थे। चोरी के समय विरोध या पीछा होने पर गिलोल के जरिए हमला कर फरार हो जाते थे।