दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की छह बाइक जब्त

0
267
Two vehicle thieves arrested, six stolen bikes seized
Two vehicle thieves arrested, six stolen bikes seized

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने शनिवार को शिप्रापथ और प्रताप नगर थाना इलाके में दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार इनके कब्जे से चोरी के छह वाहन बरामद किए हैं। शिप्रापथ में राहुल बर्मन को गिरफ्तार कर पांच दुपहिया और प्रताप नगर में कमलेश जाट को गिरफ्तार कर एक वाहन जब्त किया है। गिरफ्तार राहुल बर्मन उर्फ चिंटू (22) कूच बिहार पश्चिम बंगाल हाल कच्ची बस्त ती मालवीय नगर और कमलेश जाट (23) निवाई बरौनी टोंक का रहने वाला है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि शिप्रापथ में राहुल के कब्जे से चार बाइक और एक एक्टिवा और प्रताप नगर में कमलेश के कब्जे से एक बाइक जब्त की है। कमलेश ने कबूल किया कि उसने प्रतापनगर, सांगानेर, सांगानेर सदर इलाके से अन्य 5 और दुपहिया वाहनों की चोरी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here