“महाकुंभ अमृत कलश यात्रा” कश्मीर से जयपुर पहुंची

0
170
"Mahakumbh Amrit Kalash Yatra" reached Jaipur from Kashmir

जयपुर। सनातन संस्कृति अखंड भारत सेतु अभियान के तहत 31 दिसंबर 2024 को शारदा पीठ कश्मीर से प्रयागराज महाकुंभ को जाने वाली “अमृत कलश यात्रा” शनिवार शाम जयपुर पहुंची।

अमृत कलश यात्रा सहयोगी विप्र फाउंडेशन जोन-1 के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्नल एवं राष्ट्रीय संत गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज के शिष्य योगाचार्य योगी मनीष एवं संयोजक सर्वेश्वर शर्मा ने जयपुर में होने होने जा रहे कार्यक्रम का पोस्टर विमोचित करते हुए कहा कि महाकुंभ अमृत कलश लेकर जयपुर पहुंचे राष्ट्रीय अनहद महायोग पीठ के पीठाधीश्वर रुद्रनाथ महाकाल विशाल महाराज एवं यात्रा में सम्मिलित संतों का रविवार 5 जनवरी को प्रातः 9:30 बजे जोरावर सिंह गेट पर भव्य स्वागत किया जाएगा, तत्पश्चात अमृत कलश शोभा यात्रा 11:30 बजे गोविंददेव जी मंदिर पहुंचेगी।

जहां सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन संस्थापक युग योगाचार्य योगी मनीष, राजस्थान गीता महोत्सव के संयोजक योगाचार्य नीरज सहित संस्थान के पदाधिकारी एवं सनातन धर्म प्रेमीयो द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया जाएगा। श्री गोविंद देव जी महाराज की समक्ष मंदिर महंत परिवार द्वारा कलश का विशेष पूजन हो अमृत कलश यात्रा जयपुर से प्रस्थान करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here