जयपर। आकाशवाणी एम आई रोड श्री शनिधाम मंदिर पर पौष बड़ा महोत्सव मनाया गया। पौष बडा महोत्सव में पूरे मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी लाईटों से सजाया गया। इसके साथ ही शनि महाराज का तेलाभिषेक कर विशेष श्रृंगार कर फूल बंगले में विराजमान किया गया। वहीं हनुमान जी महाराज के दूध ,दही से स्नान करवाने के पश्चात घी मे चौला चढ़ाया गया। हनुमान जी को चौला चढाने के पश्चात शनि मंत्र व श्री हनुमंत नम का जाप किया गया।
मंदिर महंत मगन गौड ने बताया कि श्री शनिधाम मंदिर आकाशवाणी एम आई रोड पर पौष बड़ा महोत्सव में मंदिर प्रंगाण में बाबा की झांकी सजाई गई। जिसमें महाआरती के बाद भक्त बाबा के दर्शन किया। हनुमान जी महाराज एवं शनि महाराज को पौष बडों का भोग अर्पित किया गया। जिसके पश्चात भक्तों को प्रसादी वितरण की गई। जिसमें हजारों लोग पौष बड़ा प्रसादी पाई।