जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सदर,हरमाड़ा,मानसरोवर,सांगानेर सदर,शिवदासपुरा और झोटवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा और स्मैक की सप्लाई करने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जिसमें एक महिला तस्कर भी शामिल है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की सप्लाई करने वाली एक महिला तस्कर गौरी को थाना इलाके में स्थित फुंस का बंगला के पास से संदिग्ध घूमते हुए रोका और महिला कांस्टेबल की ओर से सख्ती से पूछताछ करने में आरोपित महिला तस्कर गौरी ने स्वेटर की जेब से नीले रंग की कपडे जैसी थैली निकाली ।
जिसमें मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। जिस पर पुलिस ने महिला गौरी निवासी लाडनूं जिला डीडवाना.कुचामन हाल फुंस का बंगला जयपुर को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से 79 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। पुलिस आरोपित महिला से अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
1 ग्राम 10 मिलीग्राम स्मैक जब्त
वहीं हरमाडा थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 1 ग्राम 10 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त कर एक आरोपित को पकडा है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार अवैध मादक पदार्थ की स्मैक की सप्लाई करने वाले तस्कर सुभाष चंद्र निवासी सरदारशहर जिला चूरू हाल हरमाड़ा घाटी हरमाड़ा जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 ग्राम 10 मिलीग्राम स्मैक जब्त की है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।
235 ग्राम अवैध गांजा सहित एक नाबालिग बालिका निरुद्ध
इधर मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 235 ग्राम अवैध गांजा सहित एक नाबालिग बालिका को निरुद्ध किया गया है।
मादक पदार्थ स्मैक तस्कर गिरफ्तार
सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई करने वाले तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 ग्राम 050 मिली ग्राम स्मैक जब्त की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई करने वाले तस्कर कमल्या सांसी निवासी नासिरदा जिला टोंक हाल खानाबदोश सीतापुरा को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 ग्राम 050 मिली ग्राम स्मैक बरामद की है।
स्मैक सप्लायर चढा पुलिस के हत्थे
शिवदासपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले एक तस्कर को पकडा है और उसके पास से 1 ग्राम 3 मिलीग्राम स्मैक जब्त की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर रामकिशोर निवासी बस्सी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपित के पास से 1 ग्राम 3 मिलीग्राम स्मैक भी बरामद की है। वहीं झोटवाड़ा थाना पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए रीको एरिया झोटवाड़ा जयपुर आरोपी दीपक मालावत को अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित पकड़ा है। पुलिस सभी आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
पर्यटकों से लपकागिरी करता एक लपका गिरफ्तार
आमेर थाना पुलिस ने पर्यटक स्थल से पर्यटकों से लपकागिरी करते एक लपके को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सीताराम ने बताया कि मुकेश खण्डेलवाल (31) निवासी बदरीनाथ कॉलोनी आमेर जयपुर को मावठा आमेर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मावठा आमेर पर एक लपका महल आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को परेशान कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर लपकागिरी करते मुकेश खण्डेलवाल को गिरफ्तार किया है।