जयपुर के राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में 7 जनवरी एवं 8 जनवरी तक अवकाश घोषित

0
360
Holiday declared in government and non-government schools of Jaipur from 7th to 8th January
Holiday declared in government and non-government schools of Jaipur from 7th to 8th January

जयपुर। शीतलहर एवं बढ़ती हुई सर्दी के दृष्टिगत 7 जनवरी एवं 8 जनवरी 2025 तक जयपुर जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा मंजू शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीत लहर एवं बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जयपुर के निर्देशों की अनुपालना में फैसला लिया गया है। जिसके तहत जिले में संचालित कक्षा एक से 08 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का दिनांक 7 जनवरी से 8 जनवरी 2025 तक का अवकाश घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि उक्त दिनांक पर अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा तथा समस्त स्टाफ के शिक्षक एवं कर्मचारी विद्यालय में उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगें। आदेशों की अवहेलना होने की स्थिति में संबंधित संस्था प्रधान अथवा कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here