11 जनवरी को सर्व समाज भगवा वाहन रैली के साथ होगा आमसभा का आयोजन

0
224
On January 11, a public meeting will be organized along with the Sarva Samaj Saffron Vehicle Rally
On January 11, a public meeting will be organized along with the Sarva Samaj Saffron Vehicle Rally

जयपुर। राष्ट्रीय करणी सेना के तत्वाधान में 11 जनवरी को प्रात 11 बजे सर्व समाज भगवा वाहन रैली एवं आमसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय करणी सेना के अलावा सभी समाज के लोग उपस्थित होंगे।

राष्ट्रीय प्रवक्ता विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह एवं पदाधिकारी जया परमार, लक्ष्मी तंवर, तेज कंवर ने सर्व समाज को सम्बोधित करते हुए आह्वान किया कि हिन्दू सनातन धर्म पर सर्व समाज को लेकर 11 जनवरी को प्रातः 11 बजे भवानी निकेतन से प्रधान कार्यालय चित्रकूट स्टेडियम तक विशाल सर्वसमाज भगवा वाहन रैली निकाली जाएगी। जिसमें नारी शक्ति संगठन व हिन्दू समाज के सभी वर्गों के संगठन प्रमुखता से हिस्सा लेंगे।

जिसमें सभी समाज संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। हमारा उद्देश्य सर्व समाज को साथ लेकर हिन्दू एकता कायम करना होगा। राष्ट्रीय करणी सेना हिन्दू धर्म पर कार्य करेंगी। नरेंद्र मोदी के विकसित हिन्दु राष्ट्र के संकल्प को पूरा करने में हमारा पूरा सहयोग रहेगा। राष्ट्रीय करणी सेना राष्ट्र हित में कार्य करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here