निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर में 70 लाभान्वित

0
213
70 people benefitted from free homeopathy medical camp
70 people benefitted from free homeopathy medical camp

जयपुर। शहर के राजा पार्क इलाके में सिलियक डिजीज को लेकर निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर में 70 लोगों ने लाभ उठाया। गंगवाल होम्योपैथी रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित इस शिविर में डॉ. डी.एल. गंगवाल ने व्हीट एलर्जी, ग्लूटन इनटोलरेंस, टाइप 1 डायबिटीज, थायराइड, अस्थमा, अंकाईलोसिस स्पॉन्डिलाइटिस, ऑस्टिमस आदि बीमारियों से परेशान मरीजों को कंसल्टेशन एवं दवाएं निशुल्क दी गई।

डॉ. गंगवाल ने इस दौरान सही दिनचर्या, बेहतर लाइफ स्टाइल के साथ ही मरीजों की विभिन्न क्वेरीज का समाधान भी किया। गंगवाल ने बताया कि होम्योपैथी में सिलियक समेत विभिन्न बीमारियों का स्थाई इलाज संभव है, बस समय के साथ दवाएं एवं परहेज आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here