रिटायर्ड आईएएस से परिचालक ने की मारपीट करने वाला परिचालक सस्पेंड

0
119

जयपुर। कानोता थाना इलाके में एक परिचालक ने लो-फ्लोर बस में रिटायर्ड आईएएस से मारपीट कर डाली। इस दौरान बस में सवार यात्रियों ने आईएएस को बचाया। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। घटना का वीडियो रविवार को सामने आया। रिटायर्ड आईएएस ने कानोता थाने में कंडक्टर के खिलाफ शनिवार शाम मामला दर्ज कराया। वहीं रविवार को कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया।

थानाधिकारी उदय यादव ने बताया कि नायला रोड कानोता निवासी रिटायर्ड आईएएस आरएल मीना (75) ने मामला दर्ज करवाया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे वह जयपुर से नायला जाने वाली लो-फ्लोर बस में सफर कर रहे थे। उन्होंने कानोता बस स्टॉप तक का टिकट ले लिया। आरोप है कि सफर के दौरान बस नायला तक पहुंच गई, लेकिन कंडक्टर ने उन्हें कानोता बस स्टॉप पर नहीं उतारा। लो-फ्लोर बस के नायला पहुंचने पर रिटायर्ड आईएएस नीचे उतरने लगे। कंडक्टर घनश्याम ने नायला उतरने के दौरान रिटायर्ड आईएएस से किराए के 10 रुपए और मांगे।

रिटायर्ड आईएएस ने उनके बस स्टॉप पर नहीं उतारकर आगे ले आने के चलते कंडक्टर की गलती बताकर रुपए देने से मना कर दिया। किराए की बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ने पर मामला हाथापाई तक पहुंच गया। विवाद बढ़ने पर बस कंडक्टर ने रिटायर्ड आईएएस को धक्का मारा।

गुस्साए रिटायर्ड आईएएस ने कंडक्टर को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद गाली-गलौज कर कंडक्टर ने रिटायर्ड आईएएस से मारपीट कर दी। बस के अंदर रिटायर्ड आईएएस को कंडक्टर ने लात-घूंसे मारे। बस में सफर कर रहे लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया। वीडियो शेयर होने के बाद जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने आरोपी कंडक्टर घनश्याम शर्मा को सस्पेंड कर दिया। कंडक्टर के खिलाफ जांच की जा रही है। निलंबन काल में कंडक्टर का मुख्यालय बगराना आगार में किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here