अंकतालिकाएं और डिग्रियां जारी करने के गिरोह में शामिल ओपीजेएस विश्वविद्यालय का अकाउंटेंट गिरफ्तार

0
245
OPJS University accountant arrested
OPJS University accountant arrested

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए फर्जी तरीके से बैक डेट में अंकतालिकाएं और डिग्रियां जारी करने के गिरोह में शामिल ओपीजेएस विश्वविद्यालय के अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपित अकाउंटेंट से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस और एसओजी वीके सिंह एसओजी ने ने बताया कि ओपीजेएस विश्वविद्यालय के संचालक जोगेन्द्र सिंह व दलाल सुभाष पूनिया के साथ मिलकर बैक डेट में फर्जी तरीके से विभिन्न कोर्सेज की अंकतालिकाएं और डिग्रियां जारी करने के गिरोह में शामिल ओपीजेएस विश्वविद्यालय के अकाउंटेंट को सुमित जाट(27) निवासी बरोदा जिला सोनीपत (हरियाणा) तत्कालीन अकाउंटेंट ओपीजेएस विश्वविद्यालय जिला चूरू को हरियाणा से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है।

अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपित ओपीजेएस विश्वविद्यालय में अकाउंटेंट रहते हुए ओपीजेएस विश्वविद्यालय के प्रशासन और अन्य स्टाफ के साथ मिलकर दलालों के मार्फत काफी छात्रों को फर्जी तरीके से बैक डेट में बीपीएड, डीपीएड एवं अन्य कोर्सेज की डिग्रियां और अंकतालिकाएं उपलब्ध करवाई है। जिनके आधार पर काफी छात्र विभिन्न भर्ती परीक्षाओं पर चयनित होकर राजकीय पदों पर है। गिरफ्तार आरोपित से गहन पूछताछ जारी है।

ज्ञात रहे पूर्व में ओपीजेएस विश्वविधालय के संचालक जोगेन्द्र सिंह, पूर्व रजिस्ट्रार जितेन्द्र यादव व सरिता कड़वासरा तथा दलाल सुभाष पूनियां वगैरा को गिरफ्तार किया गया था जो सभी वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here