फिटनेस के जुनून में डूबा 16वीं एयू जयपुर मैराथन का युवा दिवस उत्सव

0
188
Youth Day celebration of 16th AU Jaipur Marathon immersed in passion for fitness
Youth Day celebration of 16th AU Jaipur Marathon immersed in passion for fitness

जयपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस पर एयू जयपुर मैराथन की टीम ने फिटनेस और मस्ती का अनोखा मेल पेश किया। जय क्लब में गुलाबी ठंड के बीच सुबह 7 बजे आयोजित इस फिटनेस पार्टी ने युवाओं को जोश और ऊर्जा से भर दिया। यह आयोजन ‘दौड़ते कदमों का उत्सव’ 16वीं एयू जयपुर मैराथन का एक ट्रेनिंग कम फन सेशन था, जिसमें फिटनेस, जुंबा, डांस और अन्य गतिविधियों के जरिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। इस खास आयोजन ने युवा दिवस को जोश और ऊर्जा से सराबोर कर दिया। जय क्लब को सोशल क्लब पार्टनर और जीवन रेखा अस्पताल को मेडिकल पार्टनर घोषित किया गया।

सीईओ एयू जयपुर मैराथन मुकेश मिश्रा ने बताया कि आज युवा दिवस पर शहर के युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक रहने के संदेश देने के लिए जय क्लब में फिटनेस पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी मेंबर्स ने जुंबा, डांस सहित अन्य फन एक्टिविटी का आनंद उठाया। इस मौके पर जीवन रेखा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. पीपी पाटीदार ने इसे युवाओं को रनिंग और सेहतमंद जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने का शानदार मंच बताया।

फिटनेस पार्टी में मुख्य अतिथि आईएनए सोलर के एमडी विकास जैन, जीवन रेखा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ.पीपी पाटीदार, डॉ.हेमलता पाटीदार, जय क्लब के अध्यक्ष राम शरण गुप्ता, क्लब के सेक्रेटरी मनोज दासोत एवं ज्वाइंट सेक्रेटरी (एडमिन) राजीव नागोरी, एयू जयपुर मैराथन के रेस डायरेक्ट रवि गोयनका, जयपुर रनर्स क्लब के प्रेसिडेंट प्रवीण तिजारिया, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंशुल जैन ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

मैराथन की तैयारियां अंतिम चरण में

सीईओ एयू जयपुर मैराथन मुकेश मिश्रा ने तैयारियों का जिक्र करते हुए कहा कि, वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग, पावर्ड बाय आवास फाइनेंस व कॉ पावर्ड बाय आईएनए सोलर से आयोजित 16वीं एयू जयपुर मैराथन का आयोजन होने जा रहा है।

2 फरवरी को होने वाली इस भव्य मैराथन के लिए 40 हजार से अधिक लोग पहले ही पंजीकरण कर चुके हैं, और यह संख्या एक लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। 25 देशों के धावक इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे, जो फिटनेस और स्वच्छता का संदेश फैलाने का प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here