चाकू की नोक पर बिजनेसमैन से लूट, पासवर्ड लेकर ऑनलाइन ट्रांसफर की नकदी

0
195

जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में कुछ नकाबपोश बदमाशों ने चाकू की नोक पर एक बिजनेसमैन के चेहरे पर चाकू से वार पासवर्ड लिया और ऑन लाइन बैंक अकाउंट से रुपए ट्रांसफर कर लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हैड कॉन्स्टेबल सुरेश सिंह के बताए अनुसार शिवदासपुरा शांति विहार निवासी मनोज कुमार (45) मुहाना मंडी में आढ़त का काम करता है। 5 जनवरी को सुबह पौने 4 बजे वो घर से मुहाना मंडी जाने के लिए निकला था। पैदल जाते समय तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे रास्ते में रोक लिया और चाकू दिखाकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया। जिसके बाद अज्ञात बदमाशों ने उसे चेहरे पर चाकू से वार कर उसे जख्मी कर दिया और मोबाइल का पासवर्ड पूछकर ऑनलाइन 90 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए।

बताया जा रहा है कि पीड़ित मनोज कुमार के साथ गत 21 दिसम्बर को भी इसी तरह से लूट की वारदात हुई थी। जिसमें तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक कर मोबाइल,पर्स अन्य दस्तावेज सहित 30 हजार रुपए लूट लिए थे। मामला दर्ज होने के बाद आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here