पशु चिकित्सा अधिकारी और दलाल रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
147
Veterinary officer and broker arrested taking bribe
Veterinary officer and broker arrested taking bribe

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की राजसमंद चौकी ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए राजकीय पशु चिकित्सालय रिछेड अतिरिक्त चार्ज राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय कुंभलगढ़ जिला राजसमंद के पशु चिकित्सा अधिकारी दिव्यम जाजोरिया और उसके दलाल तरुण गमेती को पशुओं-मवेशियों के कानों पर टैग लगाने और स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में 12 हजार 600 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की राजसमंद चौकी में शिकायत दी कि राजकीय पशु चिकित्सालय रिछेड का पशु चिकित्साधिकारी दिव्यम जाजोरिया स्वयं की एवं गांव के अन्य पशुपालकों के पशुओं-मवेशियों के कानों पर टैग लगवाने और उनका स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में राशि 600 रूपये प्रति पशु-मवेशी के हिसाब से 12 हजार 600 रूपये की रिश्वत मांग रहा है।

जिस पर एसीबी चौकी राजसमंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत चारण के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी दिव्यम जाजोरिया और दलाल तरुण गमेती को रिश्वत राशि 12 हजार 600 रुपये लेते गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here