सीएसटी ने पकडा 8.79 लाख रुपये अवैध मादक पदार्थ, दो महिला सहित छह तस्करों को धर-दबोचा

0
197
CST seizes illegal drugs worth Rs 8.79 lakh
CST seizes illegal drugs worth Rs 8.79 lakh

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ अभियान के तहत श्याम नगर और हरमाडा थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले खिलाफ चार मामले दर्ज कर दो महिलाओं सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ मार्डन ड्रग्स (एमडी) 2.81 ग्राम ,स्मैक 36.59 ग्राम, गांजा 27 ग्राम एवं बिक्री की राशि दो लाख पन्द्रह हजार रुपये बरामद किए गया। पुलिस के अनुसार जब्त की गई मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय कीमत आठ लाख 79 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस के अनुसार फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने श्याम नगर और हरमाडा थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले खिलाफ चार मामले दर्ज कर महिला तस्कर प्रेरणा निवासी श्याम नगर, रेशमा निवासी श्याम नगर ,राजू सिंह उर्फ राजवीर निवासी बीकानेर हाल श्याम नगर,साहिल खान उर्फ फैजान निवासी टोक हाल श्याम नगर,आशु मोहम्मद उर्फ आशु निवासी श्याम नगर और फौजी उर्फ अशोक कुमार निवासी हरमाडा जयपुर गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ मार्डन ड्रग्स (एमडी) 2.81 ग्राम ,स्मैक 36.59 ग्राम, गांजा 27 ग्राम एवं बिक्री की राशि दो लाख पन्द्रह हजार रुपये जब्त किए गए गए है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे मे पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here