जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को

0
247
Jaipur International Film Festival inaugurated on Friday
Jaipur International Film Festival inaugurated on Friday

जयपुर। विश्व के सबसे बड़े प्रतिस्पर्धात्मक फिल्म महोत्सव जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जीफ) 2025 का भव्य शुभारंभ शुक्रवार राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पर होगा। इस वर्ष का विशेष आकर्षण संगीतमय रेड कार्पेट उद्घाटन समारोह और देश-विदेश के 400 से अधिक फिल्म निर्माताओं,निर्देशकों, अभिनेताओं, निर्माताओं, वितरकों और फिल्म उद्योग से जुड़े दिग्गजों की उपस्थिति होगी। इस वर्ष 48 देशों की नामांकित 240 फिल्मों में से 75 उत्कृष्ट फिल्मों को 98 पुरस्कार दिए जाएंगे।

यह पुरस्कार समारोह जीफ के पहले ही दिन आयोजित होगा। साथ ही रेड कार्पेट और उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण विभिन्न सांस्कृतिक और संगीत प्रस्तुतियां होंगी। इस साल का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड रोमांस के राजा, स्वर्गीय श्री यश चोपड़ा को समर्पित किया जाएगा। यह पुरस्कार लेने के लिए उनके पोते ऋषभ चोपड़ा मुंबई से विशेष रूप से जयपुर आएंगे।

इस बार से जीफ में रेड कार्पेट उद्घाटन समारोह की नई परंपरा शुरू हो रही है। इसमें 100 से अधिक सेलिब्रिटीज़ और देश-विदेश के प्रसिद्ध फिल्मकार भाग लेंगे। साथ ही, मुख्य अतिथि की अवधारणा को समाप्त कर फिल्म उद्योग और उसके योगदान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here