जयपुर। श्री गलता पीठ श्री गलता पीठ में गोदाम्मा जी एवं भगवान का कल्याणोत्सव मनाया गया। इस अवसर पाणिग्रहण संस्कार एवं माला-पलटन आदि किए गए। भगवान एवं अम्मा जी का मन मोहक श्रृंगार किया गया। इसके बाद अम्मा जी ने तीर्थ भ्रमण किया। अम्मा जी का पुष्करिणी पर पूजन किया गया।
श्री रामानुज वेदान्त गुरुकुल के प्राचार्य बालमुकुंद शास्त्री ने बताया कि विगत एक माह से श्री गलता पीठ के अर्चकों द्वारा धनुर्मास उत्सव नित्य मनाया गया। इस अवसर पर सुबह तिरुप्पावै के पाठ किए गए। भगवान जी एवं गोदाम्मा जी की स्तुति कर भगवान को भोग लगाकर सभी को तीर्थ-प्रसादी गोष्ठी वितरित की गई।
उल्लेखनीय है कि तिरुपति, श्रीरंगम सहित दक्षिण के समस्त 108 दिव्यादेशों एवं सम्पूर्ण विश्व के समस्त श्री वैष्णव धर्मस्थलों में धनुर्मास में एक माह पर्यन्त तिरुप्पावै एवं दिव्य प्रबंध पाठ आदि का वाचन किया जाता है। चावलों से निर्मित व्यंजनों के भोग लगाए जाते हैं। सभी भक्तों को तीर्थप्रसादी गोष्ठी आदि वितरित की जाती है। समस्त जीवों एवं विश्व के कल्याण के साथ इस एक माह तक चलने वाले महानुष्ठान का समापन किया गया।




















