जयपुर । कानोता थाना इलाके में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपित पड़ोसी अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले नाबालिग का अपहरण किया और एक कमरे में ले जाकर उसे बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस संबंध में पीडिता ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि कानोता निवासी चौदह वर्षीय लडकी ने मामला दर्ज करवाया है कि पड़ोसी होने के कारण आरोपित से उसकी बातचीत होती रहती थी। आरोप है कि गुरुवार सुबह वह घर से आगरा रोड पर गई थी, इस दौरान रास्ते में आरोपी पड़ोसी अपने दोस्त के साथ मिलकर गया। बातचीत कर उसे बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर प्रताप नगर इलाके में स्थित एक कमरे पर ले गए।
कमरे में बंधक बनाकर दोनों आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस बारे में किसी को बताने पर मारने की धमकी देकर आगरा रोड पर छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह पीड़िता घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद थाने में परिजनों के साथ पहुंची नाबालिग पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया।