कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार में पुलिस ने मारा छापा

0
111

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कैफे की आड में चल रहे हुक्का-बार में कार्रवाई करते हुए मैनेजर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके पर मिले 14 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। 9 हुक्के, 10 पाइप, 9 चिलम एवं भारी मात्रा मे हुक्का फ्लेवर जब्त किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) ने बताया कि तेजस्विनी गौतम ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने इलाके के प्रताप नगर स्थित हल्दी घाटी मार्ग पर संचालित इन्फिनिटी कैफे एंड रूफ टॉप पर कार्रवाई की गई है जो एक कैफे की आड़ में चल रहा था।

पुलिस को पिछले कुछ दिनों से यहां पर कैफ की आड़ में हुक्का पिलाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और पुलिसकर्मी को सादा वर्दी में भेज कर इसकी तस्दीक करवाई। इसके बाद पुलिसकर्मी के इशारा मिलने पर छापा मारा गया।

पुलिस ने बिना लाइसेंस के हुक्का पिला रहे कैफे मैनेजर अमन सिंह जादौन उर्फ लालू (21) निवासी सपोटरा जिला करौली, ललित कुमार लाखीवाल (22) निवासी शाहपुरा जिला जयपुर और श्रवण सिंह चौहान (25) जवाजा जिला ब्यावर को गिरफ्तार किया। इसके अलावा कार्रवाई के दौरान हुक्का पीते मिले चौदह लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। साथ ही नौ हुक्के, दस पाइप, नौ चिलम एवं भारी मात्रा मे हुक्का फ्लेवर जब्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here