इंस्टाग्राम पर एक युवती से ब्लैकमेलिंग: सेटलमेंट के नाम पर मांगे 2.50 लाख

0
125

जयपुर। मोती डूंगरी थाना इलाके में इंस्टाग्राम पर एक युवती से ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपित ने अश्लील फोटोज वायरल करने की धमकी दी और सेटलमेंट के नाम पर 2.50 लाख रुपए की डिमांड की। इस संबंध में थाने में पीड़ित युवती ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामाल दर्ज कर जांच पडताल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

थानाधिकारी चन्द्रभान सिंह ने बताया कि मोती डूंगरी निवासी 22 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि साक्षी सिंह नाम की आईडी से अश्लील वीडियो उसे भेजा गया। इसके बाद मैसेज कर लिखा कि उसके पास तुम्हारे न्यूड फोटोज का स्टोरेज है। अश्लील फोटोज को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। धमकी देते हुए कहा कि मामला सेटल करना चाहती है तो 2 लाख देना होगा। यदि पैसे ऑनलाइन भेजे तो 2.50 लाख रुपए देने होंगे।

रुपए नहीं देने पर फोटो-वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और परिवार के सदस्यों को भेज देगी। इस संबंध में पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस जांच में सामने आया है कि किसी ओर लड़की का अश्लील फोटो लगाकर तीन सेकेंड का वन व्यू वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर भेजा गया था। जिसके जरिए ब्लैकमेल कर रुपयों की डिमांड की गई। पुलिस टीम ने ट्रेस कर आरोपी अभय प्रताप सिंह निवासी टोंक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here