अजमेर हाईवे पर एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा

0
280

जयपुर। दूदू थाना इलाके में सोमवार अल सुबह तेज रफ्तार एलपीजी गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके बाद अजमेर हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तभी टैंकर चालक ने दूर जाकर आवाज लगाई की इसमें गैंस नहीं है। तब जाकर लोगों ने राहत की सास ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से टैंकर को सीधा करवा रोड़ के साईड में खड़ा किया और यातायात सुचारु करवाया।

पुलिस के बताए अनुसार अजमेर हाईवे पर दूदू के समीप सावरदा इलाके में सोमवार अल सुबह तेज रफ्तार एलपीजी गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर चालक महमूद ने कूद कर अपनी जान बचाई। टैंकर चालक का आरोप है कि ट्रेलर चालक ने टैंकर की गलत साइड से ओवरटेक किया। जिसके चलते एलपीजी टैंकर पलट गया। बताया जा रहा है कि वो बद्दी हिमाचल से कागला गुजरात जा रहा था। तभी एक ट्रेलर चालक ने गलत दिशा से ओवरटेक किया और उसकी साइड दबा दी।

उसने टैंकर को नियंत्रण करने का प्रयास किया तो गाड़ी की पिन टूट गई और टैंकर पलट गया। इसी दौरान हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। लेकिन महमूद ने भागते हुए ग्रामीणों को आवाज लगाकर बताया कि इसमें गैंस नहीं है। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सास ली। पुलिस ने पीड़ित ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here