जेकेके में दो दिवसीय मधुरम कार्यक्रम आज से

0
328
Two-day Madhuram program in JKK starts today
Two-day Madhuram program in JKK starts today

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित दो दिवसीय मधुरम कार्यक्रम का बुधवार से आगाज होने जा रहा है। महोत्सव में गायन और वादन प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन जितेंद्र राणा उप शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे।

इसी के साथ बैंड प्रस्तुति में डॉ. राजर्षि कसौधन और रोशनी केशरी, बांसुरी वादन और गायन की संयुक्त प्रस्तुति से समां बाधेंगे। सभी प्रस्तुतियां रंगायन सभागार में शाम 6 बजे से होगी जिसमें नि:शुल्क प्रवेश ले सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here