जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 41 पुलिस निरीक्षक के हुए तबादले, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने जारी किए आदेश

0
327
Jaipur police commissioner
Jaipur police commissioner

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर ने बुधवार गुरुवार के मध्य रात्रि आदेश जारी करते हुए 41 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के जारी किए आदेश के अनुसार पुलिस निरीक्षक महेश शर्मा को बस्सी, श्री राम मीणा को तुंगा, धर्मेंद्र शर्मा को एसएमएस, आशुतोष को गांधीनगर, महावीर यादव को करणी बिहार, मनीष शर्मा को , भारत लाल मीणा को बिंदायका, श्याम सुंदर को सिंधी कैंप, वीरेंद्र कुरील को बनी पार्क, लाखन सिंह को करधनी, कविता को कालवाड़, सवाई सिंह को मुरलीपुरा, नंदलाल को दौलतपुरा, मनोहर लाल को चाकसू , हवा सिंह यादव को शिवदासपुरा, उदय सिंह शेखावत को कोटखावदा, इंदु शर्मा महिला थाना दक्षिण, कैलाश चंद बिश्नोई को अशोकनगर, संतरा मीणा को ज्योति नगर,बनवारी लाल विधायक पुरी, गुंजन वर्मा को महेश नगर, महेंद्र सिंह को शास्त्री नगर, मुकेश को मीणा को भट्टा बस्ती, रतन सिंह को नाहरगढ़, एकता राज को महिला थाना (उत्तर), राजेश गौतम को ब्रह्मपुरी, मंजू कुमारी को पर्यटक थाना, पूनम कुमारी को मेट्रो, माधो सिंह को सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई (पश्चिम), नवरत्न धोलिया को यातायात निरीक्षक (तृतीय) उत्तर क्षेत्र, गौतम डोटासरा को यातायात निरीक्षक (प्रथम) दक्षिण क्षेत्र, राजीव यदुवंशी को यातायात निरीक्षक( द्वितीय) पूर्व क्षेत्र ,रमेश पारीक को यातायात निरीक्षक (तृतीय) पूर्व क्षेत्र ,दिलीप कुमार सोनी को सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई( उत्तर) मनोज बेरवाल को सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई (दक्षिण), उमेश बेनीवाल को सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई (पूर्व) का ट्रांसफर किया गया है तो वही जयदेव सिंह लक्ष्मी नारायण, राजकुमार मीणा, अब्दुल वहिद और मंजुला मीणा को रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here