एलोजेनिक ट्रांसप्लांट से 40 वर्षीय मरीज को दिया नया जीवन

0
137
Allogeneic transplant gave a new life to a 40-year-old patient
Allogeneic transplant gave a new life to a 40-year-old patient

जयपुर। एपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने कैंसर पीड़ित मरीज की एलोजेनिक बोनमैरो ट्रांसप्लांट कर उसे नया जीवन देने में सफलता हासिल की है। हॉस्पिटल के कैंसर डिपार्टमेंट के हीमेटो ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. आशीष वर्मा सोनी के निर्देशन में यह सफल ट्रीटमेंट हुआ। वर्मा ने बताया कि 40 वर्षीय मरीज हाई ग्रेड ब्लड कैंसर एक्यूट मॉयलोइड ल्यूकिमिया से पीडित था, जिससे विभिन्न जांचों के बाद डायग्नोस किया गया।

उन्होंने बताया कि मरीज का इलाज चुनौतीपूर्ण था क्योंकि इस समस्या में स्टम्प सेल का रिजेक्शन, फंगल इन्फेक्शन जैसी समस्याओं की संभावना रहती है। ऐसे में मरीज को पहले भारी कीमोथेरेपी दी गई, इसके बाद डोनर, जो मरीज की बहन थी उससे स्वस्थ स्टम्प सेल लेकर मरीज का ट्रांसप्लांट (बीएमटी) किया गया। डॉ. वर्मा ने बताया कि एलोजेनिक एक कठिनतम बोनमेरो ट्रांसप्लांट है, ऐसे में यह मामला दुर्लभतम है एवं इसमें सफलता मिलना पूरी टीम की सफलता का परिचायक है।

उन्होंने बताया कि मरीज को डिस्चार्ज किया जा चुका है एवं इम्यूनो सप्रेसिव दवाईयां चल रही है। डॉ. वर्मा के अनुसार एपेक्स हॉस्पिटल में तमाम विश्वस्तरीय अत्याधुनिक उपकरण एवं विशेषज्ञ चिकित्सक एवं बेहतर सपोर्टिंग स्टाफ होने के कारण इलाज के सफल होने की प्रायिकता काफी बढ़ जाती है, यही वजह रही कि मरीज पूर्णतया ठीक हो सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here