टैंकर का वॉल्व खुला रहने से गैस लीक होने से लोगों में फैली दहशत

0
242

जयपुर। बगरू थाना इलाके के जयपुर-अजमेर हाईवे पर टैंकर का वॉल्व खुला रह जाने के कारण गैस लीक होने से लोगों में दहशत फैल गई। टैंकर लेकर भाग रहे चालक को पुलिस ने पीछा कर गैस टैंकर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि बगरु रीको स्थित एक फैक्ट्री में टैंकर से गैस खाली करने आया था। गैस खाली कर फैक्ट्री से निकलते समय वॉल्व खुला छोड़ दिया। टैंकर से खुले वॉल्व से गैस की बदबू उठने पर लोगों में दहशत फैल गई। गैस टैंकर से दूर की तरफ भागे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान मौके से गैस टैंकर को लेकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने कई किलोमीटर तक गैस टैंकर का पीछा कर जयपुर-अजमेर हाईवे पर पकड़ा।

चालक से पूछताछ में सामने आया है कि गैस टैंकर खाली है। फैक्ट्री में टैंकर से गैस खाली कर निकला था। टैंकर के निचले हिस्से में केमिकल रह गया। वॉल्व खुला रह जाने के ब्रेक लगाने पर झटका लगने पर गैस निकलने पर बदबू आने लगी। टैंकर से फैक्ट्री लाई गई गैस ज्वलनशील नहीं थी। पुलिस ने कार्रवाई कर गैस टैंकर को जब्त कर चालक ध्यानेश्वर कोकाटे को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here