डुकिया इंफ्रा: जयपुर में 750 करोड़ का निवेश, लग्जरी जीवन की नई परिभाषा

0
385
Ducia Infra: Investment of Rs 750 crore in Jaipur, redefining luxury living
Ducia Infra: Investment of Rs 750 crore in Jaipur, redefining luxury living

जयपुर। रियल एस्टेट में प्रतिष्ठित नाम डूकिया इंफ्रा जयपुर में राइजिंग राजस्थान को ध्यान में रखते हुए 750 करोड़ रुपये का निवेश कर शहरी जीवन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की योजना बना रहा है। 2005 से अब तक 50 से अधिक प्रोजेक्ट्स पूरे कर चुकी कंपनी ने श्याम नगर में स्टूडियो अपार्टमेंट्स और मानसरोवर में लग्जरी अपार्टमेंट्स की घोषणा की है।

डूकिया इंफ्रा पर्यावरण के अनुकूल डिज़ाइन, अत्याधुनिक सुविधाओं और भव्य इंटीरियर के साथ प्रीमियम जीवन अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उनकी विशेषज्ञ टीम आम और मध्यम वर्गीय परिवारों के घर के सपने को साकार करने में जुटी है। जयपुर समेत भारत के 10 प्रमुख शहरों में रियल एस्टेट विकास को बढ़ावा देने के लिए यह निवेश राज्य सरकार की अनुकूल नीतियों के अनुरूप है।

डुकिया इंफ्रा सीएमडी राजेश डूकिया ने बताया कि डुकिया इंफ्रा के आगामी प्रोजेक्ट्स का उद्देश्य केवल मकान निर्माण करना नहीं, बल्कि एक ऐसा वातावरण तैयार करना है, जो लक्जरी और कार्यक्षमता के अद्वितीय संयोजन को प्रदर्शित करे। ये परियोजनाएं आधुनिक शहरी जीवनशैली को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए डिजाइन की गई हैं।

सीईओ अमन दुग्गल ने बताया कि इन प्रोजेक्ट्स के पीछे कुशल विशेषज्ञों की टीम का हाथ है। अंतरराष्ट्रीय मानकों के आर्किटेक्चरल डिज़ाइन के लिए मशहूर आर्किटेक्ट शरद मेथिल, इंटीरियर डिज़ाइन में अपनी अनोखी सोच और अनुभव के लिए विख्यात स्थापत्य और प्रोजेक्ट्स को बेहतरीन बनाने के लिए अपनी विशेषज्ञता प्रदान की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here