नशीला पेय पदार्थ पिलाकर चोरी करने वाला गिरफ्तार

0
180

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशीला पेय पदार्थ पिलाकर सोने का ब्रासलेट चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है, पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित राहूल सैनी निवासी करधनी ने दर्ज कराया कि 12 जनवरी को उसका बडा भाई राकेश सैनी होटल पर था। इस दौरान जानकार व्यक्ति जयकुमार सैनी उर्फ सोनू उर्फ अजय होटल पर आया।

उसके बाद कुछ देर तक वहां बैठ कर बात-चीत की। तभी जय कुमार सैनी ने कहा कि उसे आपसे कोई बात करने के लिये दूसरे कमरे में ले गया। वहा पर जय कुमार सैनी ने उसके भाई को कुछ पेय पिलाया या कोई बेहोशी की दवाई सुंगाई। उसके बाद उसका भाई बेहोश हो गया। अगले दिन होश आया तब उसने खुद को संभाला तो पता चला की आरोपी जय कुमार सैनी ने उसके भाई के हाथ में पहना हुआ सोने का ब्रासलेट व एक सोने की अंगुठी जिनकी कीमत करीब 6 लाख रूपये से अधिक है तथा करीब 25 हजार रूपये नहीं है।

इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज कंगालते हुए आरोपी को चिन्हित किया ओर और फिर आरोपी जय कुमार सैनी उ्फ सोनू उर्फ अजय को दस्तयाब कर उसके कब्जे से चुराया गया सोने का ब्रासलेट(सोने का 51.127 ग्राम) को बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here