लापता हुए चौकीदार का शव नाले में पड़ा मिला, चेहरे पर मिले चोट के निशान

0
189

जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में शुक्रवार को लापता हुए चौकीदार का शव शनिवार शाम नाले में पड़ा मिला है और साथ ही चेहरे पर चोट के निशान भी मिले है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टमके लिए शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने हत्या कर शव नाले में फेंकने की बात से इनकार नहीं किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

हेड कांस्टेबल हुकुम सिंह ने बताया कि मृतक रामफल मीणा(23) निवासी करौली हाल श्रीगोपाल नगर स्थित प्राइवेट कोचिंग सेंटर पर चौकीदारी का काम करता था। शुक्रवार सुबह वह कोचिंग सेंटर से चाय पीने की कहकर निकला था और उसका मोबाइल मिलने के बाद वह नहीं मिला। काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिलने पर परिजनों ने उसकी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई।

वहीं शनिवार शाम को सफाई के दौरान पास ही नाले में रामफल का शव पड़ा मिलने पर सनसनी फैल गई। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और नाले से शव को बाहर निकलवाकर सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर भिजवाया। पुलिस का कहना है कि मृतक के चेहरे पर चोट के निशान मिले है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here