अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

0
171

जयपुर। मानसरोवर किरण पथ पर स्थित वरच्यू एन इंग्लिश मीडियम स्कूल का विकास बाल निकेतन के 10वीं क्लास के साथ मान्यावास में स्थित आर के क्रिकेट क्लब में क्रिकेट मैच की प्रतियोगिता संपन्न हुई , जिसमें वरच्यू एन इंग्लिश मीडिय स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्राओं ने जीत दर्ज की ।

विद्यालय की प्रधानाअध्यापक रजनी सक्सेना व विकास सक्सेना ने शनिवार को विजयी छात्र -छात्राओं को मैडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। वरच्यू एन इंग्लिश मीडियम स्कूल की तरफ से मैच की कप्तान तनिषा चौधरी ने सभी खिलाड़ियो का मनोबल बढ़ाने के लिए विद्यालय परिसर के ग्राउंड में प्रशिक्षण दिया।

10वीं क्लास की तरफ से क्रिकेट मैच में मुकेश कुमार कप्तान रहें। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने क्रिकेट मैच में कप्तान रहीं तनिषा चौधरी, उर्वशी अवस्थी, वर्षा, यशिका,अरविंद ,आशू ,राहुल ,प्रिया रंजन व चित्रांश को मैडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here