जयपुर। जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने कानोता,मालपुरा गेट और ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक और गांजा की तस्करी करने वाली दो महिलाओं सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 3.57 ग्राम स्मैक,किलों 875 ग्राम गांजा सहित ब्रिकी राशि के सात हजार रुपये की नकदी और वारदात मे प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर पूर्व डीएसटी ने कानोता,मालपुरा गेट और ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ स्मैक और गांजा की तस्करी करने वाली महिला तस्कर राधा सांसी निवासी सांगानेर,मंगना सांसी निवासी ट्रांसपोर्ट नगर , सुरेन्द्र मालावत निवासी आगरा रोड कानोता और नरेश कुमार निवासी कानोता को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 3.57 ग्राम स्मैक,किलों 875 ग्राम गांजा ,ब्रिकी राशि के सात हजार रुपये की नकदी सहित वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।




















