जयपुर। गांधी नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने वाली गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक लाख पचास हजार रुपये कीमत के ग्यारह मोबाइल फोन भी बरामद किए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गांधी नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने वाली गैंग के शातिर बदमाश लाला उर्फ रतन बैरवा और जगदीश उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी जवाहर नगर कच्ची के रहने वाले है। जिनके पास से डेढ़ लाख रुपये के करीब ग्यारह मोबाइल फोन बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।