गणतंत्र दिवस: पुलिस मुख्यालय में शान से लहराया तिरंगा, पारंपरिक हर्षोल्लास और देशभक्ति से सराबोर माहौल में हुआ आयोजन

0
207
Republic Day: Tricolor hoisted with pride at Police Headquarters
Republic Day: Tricolor hoisted with pride at Police Headquarters

जयपुर। पुलिस महानिदेशक एससीआरबी, साइबर अपराध एवं तकनीकी सेवाएं हेमंत प्रियदर्शी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 8 बजे पुलिस मुख्यालय में तिरंगा फहराया। पुलिस मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पारंपरिक हर्षोल्लास और देशभक्ति से सराबोर माहौल में हुआ। समारोह में प्रियदर्शी ने परेड की सलामी लेने के बाद सम्मान गार्ड का निरीक्षण किया और सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

समारोह में मौजूद पुलिस अधिकारियों, जवानों और पुलिस मुख्यालय के कर्मचारियों ने एक-दूसरे को बधाई देकर अपनी खुशी का इज़हार किया। समारोह में प्रियदर्शी ने चयनित कर्मचारियों को महानिदेशक पुलिस प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र प्रसाद उमानन्द, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सांगा राम, कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी करण सिंह राजपुरोहित, कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आर्ड बटालियन्स राजस्थान में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राम सिंह मीणा, कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला बारां में सहायक प्रशासनिक अधिकारी मुबारिक हुसैन, कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला भीलवाडा में सहायक प्रशासनिक अधिकारी भंवर सिंह कानावत, संस्थापन शाखा कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर में सहायक प्रशासनिक अधिकारी गोविंद स्वरूप मेघवाल, कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला उदयपुर में सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार मीणा एवं कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला भीलवाडा में वरिष्ठ सहायक नन्द सिंह राठौड को प्रशंसा पत्र प्रदान किये।

इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अनिल पालीवाल एवं श्री हवा सिंह घुमरिया सहित महानिरीक्षक पुलिस, उपमहानिरीक्षक पुलिस रैंक के वरिष्ठ अधिकारी सहित पुलिस मुख्यालय में कार्यरत अन्य पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी सहित मंत्रालयिक वर्ग के कार्मिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here