गोली मारकर युवक की हत्या का प्रयास करने वाला हिस्ट्रीशीटर अपने साथी सहित गिरफ्तार

0
221
The history-sheeter who tried to kill a youth by shooting him was arrested along with his partner
The history-sheeter who tried to kill a youth by shooting him was arrested along with his partner

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोली मारकर युवक की हत्या के प्रयास के मामले में हिस्ट्रीशीटर सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध पिस्टल-कारतूस के साथ वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन को भी जब्त किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि बिटकॉइन की लेन-देन पर हुए विवाद पर कहासुनी होने पर फायरिंग करना स्वीकार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर हत्या के प्रयास मामले में हिस्ट्रीशीटर बंशी लाल गुर्जर (27) निवासी सीतारामपुरा नरैना जिला जयपुर और सुरेश गुर्जर (22) निवासी सांभर लेक फुलेरा जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश बंशी लाल गुर्जर नरैना थाने का हिस्ट्रीशीटर है। सांभरलेक में किन्नर के सुसाइड मामले में बदमाश सुरेश गुर्जर वांछित है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो अतिरिक्त मैगजीन और वारदात में वारदात में प्रयुक्त चौपहिया वाहन (स्कॉर्पियो) को बरामद किया है।

गौरतलब है कि 20 जनवरी की रात को पुलिस कंट्रोल रूम से अजहरुद्दीन पुत्र मुन्ना के गोली लगने पर सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती होने की सूचना दी। पुलिस सूचना पर सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती अजहरुद्दीन के बयान लेने पहुंची। पर्चा बयान में घायल अजहरुद्दीन ने बताया कि उसके परिचित मनीष, दीपेन्द्र, दाऊद, पुष्पेन्द्र के साथ वह जयपुर आया। इसकी जानकारी साथी सौरभ, युवराज व उसका साथी दौ सौ फीट अजमेर रोड पर उनसे मिले।

बिटकॉइन के लेन-देन के दौरान आपस में कहासुनी हो गई। बिटकॉइन (युएसडीटी) खरीदने वालों ने फायरिंग कर दी। जिसमें उसे गोली लगने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जांच में सामने आया कि बदमाश बंशीलाल गुर्जर की अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग कर हत्या का प्रयास किया है। पुलिस टीमों ने दबिश देकर गोली मारकर हत्या के प्रयास के मामले में दोनों बदमाशों को धर-दबोचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here