कांस्टेबल व ई मित्र संचालक को एसीबी ने रिश्वत लेते पकड़ा

0
167
ACB caught constable and e-mitra operator taking bribe
ACB caught constable and e-mitra operator taking bribe

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अजमेर टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए राजीनामा होने के बाद परिवादी को बंद करने के नाम पर दो हजार रुपए की रिश्वत लेते पुलिस थाना भिनाय जिला अजमेर के पुलिस कांस्टेबल और ई मित्र संचालक को गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी अजमेर को एक शिकायत मिली की परिवादी के विरुद्ध पुलिस थाना भिनाय जिला अजमेर में दर्ज परिवाद की जांच पुलिस कांस्टेबल अर्जुन लाल की ओर से जा रही थी। जिसमें राजीनामा हो जाने पर परिवादी को बंद करने की एवज में आरोपी पुलिस कांस्टेबल अर्जुन लाल दस हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था।

15 दिसम्बर 2024 को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेना तय कर उसी दिन 3 हजार रुपए की राशि ले ली। शेष रिश्वत की राशि के 4 चार रुपए पेटे परिवादी की सोने की अंगूठी आरोपी ई मित्र संचालक विक्रम शर्मा के पास रखवाया गया। इस पर परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत की। सत्यापन के दौरान 4 हजार रुपए रिश्वत मांग कर 2 हजार रुपए आरोपित ई मित्र संचालक को दिलवाना पाया गया।

इस पर एसीबी अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई कर आरोपित कांस्टेबल अर्जुन लाल एवं ई-मित्र संचालक विक्रम शर्मा को दो हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। यह रिश्वत राशि आरोपी विक्रम शर्मा की पहने जैकेट से बरामद की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here