15 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर जितेन्द्र सिंह अपने साथी के साथ गिरफ्तार

0
113
Gujarati women gang who stole from the bag of an e-rickshaw riding woman exposed
Gujarati women gang who stole from the bag of an e-rickshaw riding woman exposed

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने 70 वर्षीय बुजुर्ग पर जानलेवा हमला करने के मामले में 15 हजार रुपए के इनामी बगड झुन्झुनूं निवासी हिस्ट्रीशीटर जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू कालीपहाडी (29) को उसके साथी गुढलिया कोलवा दौसा हाल किराएदार सुशांत सिटी आई कालवाड निवासी सचिन रत्नावत उर्फ सचिन गुढालिया को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि गत वर्ष 16 अक्टूबर को आरोपी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू कालीपहाडी के खिलाफ अशोक विहार विस्तार, गोकुलपुरा झोटवाडा निवासी सरदारमल कुमावत ने जानलेवा हमला करने के संबंध में मुकदमा दर्ज करवाया था। उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई सुंडाराम अपने दोस्त गोपाल सिंह के साथ हनुमान नगर सीरसी रोड स्थित निर्माणाधीन मकान पर बैठा हुआ था।

इस दौरान आरोपी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू कालीपहाडी गाडी में अपने साथियों के साथ आया और गोपाल सिंह से पुराने लेन-देन के विवाद को लेकर गाली-गलौच कर मारपीट करने लगा। मेरे भाई ने बीच-बचाव किया तो जितेन्द्र सिंह चला गया और उसी रात करीब 11 बजे वापस आया और 70 वर्षीय मेरे भाई सूंडाराम पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया। आरोपी हिस्ट्रीशीटर जितेन्द्र सिंह पर नाबालिग से दुष्कर्म और पीटा एक्ट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।

इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश में देहरादून, हिमाचल सहित कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। आरोपी को पकडने के लिए पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here