शहीद दिवस पर पुलिस मुख्यालय में अमर शहीदों का पुण्य स्मरण

0
258
On Martyrs' Day, the immortal martyrs were remembered at the Police Headquarters
On Martyrs' Day, the immortal martyrs were remembered at the Police Headquarters

जयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के पर देश के अमर शहीदों की स्मृति में गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

डीजीपी साहू एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। इसके बाद रामधुनी व गांधीजी के प्रिय भजनों का गान हुआ। प्रातः 11 डीजीपी सहित पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस बिपिन पांडे, हवा सिंह घुमरिया, अनिल पालीवाल, सचिन मित्तल, संजीब कुमार नार्जरी, दिनेश एमएन, भूपेंद्र साहू व प्रशाखा माथुर सहित पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here