ज्वैलरी शॉप का ताला तोड़ लाखों के सोने-चांदी जेवरात सहित नकदी चोरी

0
215

जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में ऑटो रिक्शा में आए चार-पांच अज्ञात नकबजनों ने एक ज्वैलरी शॉप पर निशाना साधते हुए उसके शटर ऊंचा किया और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात नकबजनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि थाना इलाके में स्थित कमला नेहरू नगर धावास निवासी गिरधारी सोनी मामला दर्ज करवाया है कि कनक विहार में उसकी ज्वैलरी शॉप है। जहां बुधवार देर रात अज्ञात नकबजनों ने दूकान का शटर खींचकर ऊंचा किया और अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात और दो लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए। पीड़ित को वारदात की जानकारी गुरुवार सुबह शॉप पर पहुंचने पर चली। जिसके बाद उसने दूकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो ज्ञात हुआ कि चार-पांच अज्ञात नकबजन ऑटो में बैठकर दूकान पर आए और चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here