यदुवंशी समाज के 20 जोड़ो का हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन

0
305
Mass marriage conference of 20 couples of Yaduvanshi community
Mass marriage conference of 20 couples of Yaduvanshi community

जयपुर। जवाहर नगर स्थित जन उपयोगी भवन में बसंत पंचमी अबूझ सावे में यदुवंशी समाज के तत्वावधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें 20 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा व हेरिटेज महापौर कुसुम यादव उपस्थित हुई और उन्होने नवविवाहित जोड़ों को विवाह पर शुभकामनाएं दी।

सम्मेलन के अध्यक्ष विनोद यदुवंशी ने बताया कि राजधानी जयपुर में यदुवंशी समाज के तत्वावधान में अखिल भारतीय स्तर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 2 फरवरी को किया गया। ये सम्मेलन समाज में जागरुकता ,एकता और सामानता परस्पर सहयोग तथा स्नेह की भावना उत्पत्र करने एवं अपव्यय को रोकने के उद्देश्य से किया गया है। इस सम्मेलन में समाज के भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और इस धार्मिक कार्य में अपना पूरा सहयोग किया है। इस सम्मेलन में 20 जोड़े विवाह बंधन में बंधे।

इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में पूरे भारतवर्ष से करीब 5 हजार लोग उपस्थित हुए। विनोद यदुवंशी ने बालिकाओं को संदेश देते हुए कहा की उनको पढ़ लिखकर अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहिए और मै सभी बालक बालिकाओं से अपील करता हू की शादी में अपने परिवार जनों का ज्यादा पैसा न लगवाकर एक सामूहिक सोच रखते हुए सामूहिक विवाह करने का प्रयास करें। ताकी दहेज प्रथा जैसी सोच को खत्म किया जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here