श्री सरस निकुंज में मनाया बसंत पंचमी महोत्सव

0
277
Basant Panchami festival celebrated in Shri Saras Nikunj
Basant Panchami festival celebrated in Shri Saras Nikunj

जयपुर। आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज में रविवार को श्री शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में ठाकुर श्री राधा सरस बिहारी जू सरकार के बसंत महोत्सव मनाया गया । इसके साथ ही श्री शुक संप्रदाय स्थापना महोत्सव का भी आयोजन हुआ । प्रातः ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक कर नूतन पोशाक धारण कराई ठाकुर जी की श्रृंगार आरती कर ध्वजा पूजन किया।

शुक संप्रदाय प्रवर्तक आचार्य स्वामी श्याम चरण दास द्वारा बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आचार्य पीठ की स्थापना की गई थी। इस उपलक्ष्य में चरण पादुका पूजन वाणी पूजन कर परम्परागत वाद्य यंत्रों के साथ पद गायन किया । ठाकुर जी को गुलाल धारण करा कर फाग निमंत्रण दिया गया । इस मौके पर पर्व पूजन के बाद वाद्य यंत्रों और वेदों का भी पूजन किया गया ।

ऋतु पुष्पों की झांकी दर्शन के साथ नवीन गेहूं व पीली सरसों की बालिया श्री ठाकुर जी सरकार के चरणों अर्पित करते हुए प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए प्रार्थना करी गई इस क्रम बंसत की पदावलीयो का गायन परिकर के वैष्णव महानुभावों द्वारा सामुहिक रूप से किया गया ।
प्रिय तन ऋतु बसंत छबी थाई

खेलें कुंज विहारी बसंत आज

आज दोउ खेलत सरस बंसत आदि पदावलीयो के गायन के साथ बरसाना से श्री राधा रानी की ओर से नन्दगाव श्री ठाकुर जी सरकार को होरी खेलने का निमंत्रण दिया गया। उपस्थित वैष्णव महानुभावों गुलाल तिलक लगाया गया पुष्पों की उछाल की गई मध्याह्न दो बजे से सायं पाँच बजे तक के क्रम कीर्तन के साथ महोत्सव का विश्राम हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here