ज्वैलर्स से लूट के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार, लूट का सामान व वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त

0
128
Two miscreants arrested in case of robbery from jewelers
Two miscreants arrested in case of robbery from jewelers

जयपुर। कालवाड थाना इलाके में गत दिनों हथियार की नोक पर ज्वेलर की दुकान से 300 ग्राम चांदी, मोबाइल और बैग लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से एक अवैध कट्टा, दो जिंदा कारतूस और वारदात में काम में ली गई बाइक भी बरामद की है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि कालवाड थाना इलाके में गत दिनों हथियार की नोक पर ज्वेलर की दुकान से 300 ग्राम चांदी, मोबाइल और बैग लूटने वाले आरोपी आरोपी जयराम बाना निवासी मूलतः बंशीपुरा जोबनेर हाल बालाजी विहार गोविंदपुरा करधनी एवं शिव मोहन चौहान निवासी मूलतः महुआ जिला दौसा हाल निवारू रोड कालवाड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। घटना में इस्तेमाल बाइक को भी पुलिस ने बदमाशों से बरामद किया। गिरफ्तार दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। बदमाश जयराम बाना पर पहले भी चोरी व लूट के मुकदमे हैं। इनसे अन्य वारदातें खुलने की संभावना है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों ने गत 18 जनवरी की रात किशनपुरा रोड हाथोज में एक ज्वेलर की दुकान पर हथियार दिखाकर उसकी दुकान से 300 ग्राम चांदी, मोबाइल और बैग लूटकर फरार हो गए थे। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया और टीम ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों तलाशे और दोनों आरोपियों की पहचान कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी बानाराम के इसके पहले भी लूट व चोरी के मुकदमे दर्ज है, जिससे अन्य वारदातों के खुलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here